हसनगंज, उन्नाव: कुॅवर राम भरोसे सिंह महाविद्यालय हसनगंज उन्नाव मे रणन्जय सिंह छोटू मेमोरियल प्राइजमनी क्रिकेट टूर्नामेन्ट का उद्घाटन मैच इंग्लेट क्रिकेट क्लब ने जीतकर शानदार शुरुआत की । 

गुलमोहर क्रिकेट क्लब ने टास जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। गुलमोहर ने 25 ओवर मे 178 रन आल आउट होकर बनाये। ओपनिंग सुदेश यादव व मोहित सिंह करने मैदान पर पहुचे । मोहित सिंह ने बहुत ही देर टीम पारीन को नही सॅभाल पाये और 12 गेदो पर 15 रन ही बना पाये। इसके बाद सुदेश यादव का साथ उतरे इरफान ने अपनी जिम्मेदारी को बखुबी समझते हुए स्कोर को आगे बढाना प्रारम्भ किया। लेकिन सुदेश यादव भी उनका साथ ज्यादा समय तक नही दे सके। और 15 गेदो पर 19 रन बनाकर आउट होकर चले गये। इसके बाद तु चल मै आता हॅू कि स्थिति दिखने लगी इरफान को साथ कोई नही दे पाया और पुरी टीम 25 ओवर मे 178 रन बना कर आल आउट हो गयी । इरफान ने 48 गेदो पर कुल 52 रन बनाये।

स्कोर का पीछा करने उतरी इंग्लेट क्रिकेट क्लब ने ओपनिंग हबीब रहमान व मोहित यादव को टीम के कप्तान ने भेजा। हबीब रहमान न व मोहित यादव ने पारी की अच्छी शुरूआत की जिसमे मोहित यादव ने हबीब रहमान का बहुत देर तक साथ न दे सके। मोहित यादव 6 गेद पर 16 रन बनाकर पवेलियन लौट गये। इसके बाद आकश 11 गेदो पर 11 रन बना कर आउट हो गये। अब कमरान अली ने पारी को संभालते हुए 58 गेदो पर 89 रन बनाये ओर टीम को 21 ओवर मे जीत दिलाई । इंग्लेट क्रिकेट क्लब टीम ने 21 ओवर मे 179 रन बना कर विजय प्राप्त की। आज के मैच का मैन आफ द मैच कामरान को द्योषित किया गया ।  कामरान ने 6 छक्के व 6 चैको की मदद से सर्वाधिक 89 रन बनाये। 

इससे पूर्व बृज भूषण शरण सिंह, सांसद लोक सभा कैसरगंज बहराइच एवं राष्ट्रीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष टीम के सभी खिलाडियो से परिचय प्राप्त किया, इस अवसर पर  उन्होंने अपने बचपन की यादो को ताजा करने के साथ-साथ कहा कि अगर मुझे सरकार मे रहते हुए कोई ऐसा पद मिल जाये कि मै एक नया कानून बना सकू ।  तो मेरे द्वारा खेल एवं योगा को अनिवार्य कर दिया जायेगा क्योकि आज के दौर मे अस्पताल खोलने की आवश्यकता ज्यादा हो रही है खेल एवं योगा के अनिवार्य हो जाने से अस्पताल खोलने की आवश्यकता कम हो जायेगी । 

उद्घाटन समारोह मे कुॅवर राम बख्श सिंह एजूकेशनल सोसाइटी के चेयरमैन रमेश कुमार सिंह, व महाविद्यालय के प्रबन्धक प्रमोद कुमार सिंह, नीरज सिंह , मनोज सिंह, मोहित कुमार सिंह , राहुल सिंह एव क्रिकेट समिति के सभी सदस्यों की उपस्थिति रही।