प्रतापगढ़:  प्रतापगढ़ को एक बेहद खतरनाक जिला बताने पर नाराज़ प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री बाहुबली रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने आज मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। 

प्रतापगढ़ में आज एक कार्यक्रम के बाद  राजा भैया ने कहा कि अपराध को लेकर प्रतापगढ़ तथा मुझे बेवजह ही बदनाम किया जाता है। जहां तक मुझे पता है प्रतापगढ़ से अधिक अपराध तो इटावा में होता है। इटावा को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का गृह जनपद है। उन्होंने कहा हाल ही में जिला पंचायत के चुनाव में इटावा के जसवंतनगर में एक दिन में चार लोगों को दिनदहाड़े मौत के घाट उतार दिया गया था। ऐसे में चुनावी हिंसा को लेकर प्रतापगढ़ को बेवजह बदनाम करना ठीक नहीं हैं। उन्होंने कहा कि प्रतापगढ़ को अपराध तथा अपराधियों का गढ़ बताया जा रहा है, जबकि ऐसा बिल्कुल नहीं है। प्रतापगढ़ में नियोजित अपराध बिल्कुल भी नहीं है। इसके बाद भी जिले को बदनाम किया जा रहा है। इसके कारण ही यहां पर तैनात होने के चंद रोज बाद ही अधिकारी यहां से भागने की फिराक में लगे रहते हैं। इस अवसर पर मंत्री ने मीडिया से भी प्रतापगढ़ के बदले हालत पर भी रोशनी डालने का अनुरोध किया। रघुराज प्रताप सिंह की मौजूदगी में जिला पंचायत अध्यक्ष उमा शंकर यादव तथा अन्य सदस्यों ने शपथ ली।