श्रेणियाँ: लखनऊ

चहेते अधिकारियों को लखनऊ में बनाए रखने का माध्यम है 1090 योजना: डा0 चन्द्रमोहन

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि सूबे में जब सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी के मुखिया श्री मुलायम सिंह यादव ही रेप के मामलों में ‘लड़कों से गलती हो जाती है’ सरीखी सोच रखते हों तो उनकी पार्टी की सरकार में महिला सुरक्षा की उम्मीद लगाना बेमानी है। 

प्रदेश पार्टी मुख्यालय पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए प्रदेश प्रवक्ता डा0 चन्द्रमोहन ने कहा कि सपा सरकार के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट ‘वूमेन पॉवर लाइन-1090’ के प्रभारी राघवेेंद्र प्रताप सिंह पर एक छात्रा द्वारा यौन उत्पीडन का आरोप लगाने से ही साबित हो जाता है कि सपा सरकार में महिला सुरक्षा की योजनाएं महज दिखावे की है। वूमेन पॉवर लाइन-1090 तो सपा सरकार के चहेते अधिकारियों की केवल लखनऊ में तैनाती बरकरार रखने का जरिया भर है। 

प्रदेश प्रवक्ता डा0 चन्द्रमोहन ने कहा कि लखनऊ में डीआइजी रहे नवनीत सिकेरा को लखनऊ में बनाए रखने के लिए उन्हें वूमेन पॉवर लाइन-1090 में तैनात कर रखा गया है। इन्हीं के चहेते अधिकारी राघवेंद्र प्रताप सिंह भी इस योजना के शुरुआत से ही पॉवर लाइन के प्रभारी के पद पर तैनात हैं। सपा सरकार यह बताए कि क्या प्रदेश में इन दोनों अधिकारियों के अलावा अन्य कोई महिला अधिकारी नहीं है जो वूमेन पॉवर लाइन-1090 की जिम्मेदारी संभाल सके। 

प्रदेश प्रवक्ता डा0 चन्द्रमोहन ने कहा कि सपा सरकार ने अलग से महिला सम्मान प्रकोष्ठ बना दिया है लेकिन अभी तक उसके लिए अलग से कार्यालय और अन्य जरूरी संसाधन तक का इंतजाम नहीं हो पाया है। एक तरफ सपा सरकार ‘वूमेन पॉवर लाइन’ के ऊपर खजाना लुटा रही है वहीं महिला सम्मान प्रकोष्ठ के अधिकारी एक सरकारी घर को कार्यालय बनाकर वहां काम करने को मजबूर हैं। 

प्रदेश प्रवक्ता डा0 चन्द्रमोहन ने कहा कि अगर वूमेन पॉवर लाइन सक्षम योजना है तो जनता में इसका असर क्यों नहीं दिखाई दे रहा है? प्रदेश में महिला उत्पीडन की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। पिछले वर्ष जनवरी से अक्टूबर के बीच राष्ट्रीय महिला आयोग में महिला उत्पीडन की कुल 19,341 शिकायतें आईं जिनमें सर्वाधिक 11,945 अकेले यूपी से ही हैं। यह साबित करता है कि प्रदेश सरकार महिला सुरक्षा के नाम पर महज दिखावेबाजी कर रही है। अगर महिला सम्मान प्रकोष्ठ की प्रभारी एक महिला आइपीएस अफसर हो सकती है तो वूमेन पॉवर लाइन का चार्ज सक्षम महिला अधिकारियों को क्यों नहीं सौंपा जा सकता है? 

प्रदेश प्रवक्ता डा0 चन्द्रमोहन ने कहा कि सपा सरकार वूमेन पॉवर लाइन पर एक श्वेतपत्र जारी कर यह बताए कि इस योजना को किस कानून के तहत संचालित किया जा रहा है? इस योजना के तहत अब तक महिलाओं का यौन उत्पीडन करने वाले कितने लोगों पर कानून की किसा धारा के तहत कार्रवाई की गई है?

Share

हाल की खबर

UPSIFS लखनऊ के छात्रों ने IIT दिल्ली के बेलेस्टिक एन्ड आर्मर टेस्टिंग लैब में फोरेन्सिक की बारीकियों को सीखा

छात्रों को सीखने के अवसर और अन्वेषण कार्यो की जानकारी भी हासिल हो रही है…

मई 11, 2024

आज की राजनीति के संत हैं राहुल, इंडियन ओवरसीज़ कांग्रेस

2024 के आम चुनाव पर दुनिया भर की निगाहें लगी हुई है . इसके पीछे…

मई 11, 2024

बैंक ऑफ़ बड़ौदा के वार्षिक लाभ में 26.1 फीसदी का इज़ाफ़ा

सार्वजनिक क्षेत्र के अग्रणी बैंकों में से एक बैंक आफ बड़ौदा ने वित्त वर्ष 2024…

मई 10, 2024

आगरा मेट्रो परियोजना में व्यापक बदलाव लाने के लिए तैयार है भारतीय स्टेट बैंक

आगरादेश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने आगरा मेट्रो परियोजना के लिए क्यूआर…

मई 9, 2024

चौथी तिमाही में पीएनबी का मुनाफा 8245 करोड़ रुपये पहुंचा

लखनऊसार्वजनिक क्षेत्र में देश के अग्रणी बैंक, पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) ने वित्त वर्ष 2024…

मई 9, 2024

मोदी-शाह के कहने पर मायावती ने बसपा को भाजपा की बी-टीम में बदल दिया

अरुण श्रीवास्तव द्वारा(मूल अंग्रेजी से हिन्दी अनुवाद: एस आर दारापुरी, राष्ट्रीय अध्यक्ष, आल इंडिया पीपुल्स…

मई 9, 2024