नई दिल्ली: कोल इंडिया हॉकी इंडिया लीग में इस बार टीम और खिलाड़ियों पर पैसे की बरसात होने वाली है, विजेता टीम को ढाई करोड़ रूपये की धनराशि दी जाएगी । हॉकी इंडिया लीग के 4 संस्करण में बंटने वाली पुरूस्कार राशि की आज हॉकी इंडिया ने घोषणा की । 

हॉकी इंडिया की घोषणा के अनुसार  ‘कोल इंडिया प्लेयर’ ऑफ़ दि टूर्नामेंट को 50.00 लाख रुपए का नकद पुरस्कार मिलेगा। कोल् इंडिया गोल ऑफ़ दि मैच और ‘मैन ऑफ द मैच’ की पुरूस्कार राशि भी बढाकर पचास हज़ार की गयी है। इसके अलावा टूर्नामेंट में 21 वर्ष से कम के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को 20.00 लाख और प्रतियोगिता में सबसे अधिक गोल करने वाले खिलाडी को भी 20 लाख का इनाम मिलेगा । 

विजेता टीम को ढाई करोड़ की भारी भरकम पुरूस्कार राशि के अलावा रनर अप को 1.25 करोड़ और तीसरे स्थान  वाली टीम को 75.00 लाख रुपए का नकद पुरस्कार दिया जाएगा।

गौरतलब है कि इस प्रतिष्ठित हॉकी लीग का सरताज बनने के लिए छह फ्रेंचाइजी जेपी पंजाब वारियर्स, दिल्ली वेवराइडर्स, कलिंग लांसर्स, उत्तर प्रदेश विजार्ड्स, दबंग मुंबई और गत चैम्पियन रांची रेज़ 18 जनवरी से देश 6 शहरों में मुकाबला करेंगी ।