लखनऊ: सुप्रसिद्ध कथक नृत्यांगना कुमकुम धर द्वारा तानसेन संगीत अकादमी, नई दिल्ली से सम्बद्ध तानसेन संगीत महाविद्यालय, विवेक खण्ड, गोमती नगर का उद्घाटन एवं शुभ आरम्भ किया गया। इस अवसर पर उपस्थित तानसेन संगीत अकादमी, के प्रशिक्षण प्रभारी सुनील भाऱद्धाज, ने बताया कि तानसेन संगीत अकादमी, नई दिल्ली भारतवर्ष में संगीत के क्षेत्र में अत्यन्त प्रतिष्ठित एवं जानमानी संस्था है, जो आई0एस0ओ0 9001ः2008 प्रमाण-पत्र धारक है, तथा इससे सम्बद्ध 55 शाखायें दिल्ली, एन0सी0आर0, राजस्थान, बिहार, छत्तीसगढ़, उत्तराखण्ड एवं हिमांचल प्रदेश में संचालित हैं। लखनऊ में स्थापित शाखा उत्तर प्रदेश में उक्त अकादमी की प्रथम शाखा है। संस्था के निदेशक, पुनीत प्रवेश के अनुसार इस संस्था द्वारा इच्छुक व्यक्तियों को गायन, वादन, नृत्य एवं पेन्टिंग की विभिन्न विधाओं में प्रशिक्षित किया जायेगा, तथा परीक्षोपरान्त डिप्लोमा, डिग्री एवं पी0एच0डी0 की उपाधियां प्रदान की जायेंगी। पाश्चात्य नृत्य हेतु यह संस्था ट्रिनिटी कालेज, लन्दन का परीक्षा केन्द्र भी है। संस्था, जयपुरिया स्कूल, कानपुर में गत 25 वर्षों से कार्यरत संगीत विभागाध्यक्ष एवं सितारवादक, श्रीमती कुमकुम भगोलीवाल, के संरक्षण एवं मार्गदर्शन में उच्चतम गुणवत्ता का शिक्षण प्रदान करेगी। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि श्री मधुकर द्विवेदी, सेवानिवृत्त आई0ए0एस0 द्वारा संस्थान की सफलता की कामना की गयी। उद्घाटन के अवसर पर संस्था के विभिन्न कलाकारों द्वारा आकर्षक प्रस्तुतियाॅं दी गयी।