इस्लामाबाद। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने एक समाचार चैनल से बातचीत के दौरान कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाली बातचीत प्रक्रिया को किसी भी आतंकवादी समूह द्वारा बाधित नहीं करने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आतंकी गतिविधियों में शामिल तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है।

रक्षा मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान हर प्रकार के आतंकवाद की कठोर निंदा करता है क्योंकि आतंकवादी मानवता के दुश्मन हैं इससे पहले आसिफ ने कहा था कि कुछ तत्व आतंकी कृत्यों के माध्यम से भारत-पाक शांति वार्ता को कमजोर करना चाहते हैं लेकिन वो अपने नापाक इरादों में कामयाब नहीं हो पाएगें।

आसिफ ने कहा कि आतंकवाद के मुद्दे पर सेना और असैन्य सरकार के बीच कोई असहमति नहीं है। उन्होंने कहा, हमारा एक ही मकसद है और वह है आतंकवाद का खात्मा करना । मैं हमारी नीति के इस पहलू को विशिष्टता से दिखाने का अनुरोध करूंगा।