लखनऊ: खेल विभाग, उ0प्र0 के अधीनस्थ मण्डलीय, जनपदीय कार्यालयों में कार्यरत हैण्डबाल खेल के विभागीय अधिकारियों एवं अशंकालिक प्रशिक्षकों का आज से के0डी0सिंह बाबू स्टेडियम लखनऊ खेल निदेशालय, उ0प्र0 द्वारा हैण्डबाल खेल के तीन दिवसीय कार्यशाला शुरू हो गयी। कार्यशाला में 09 विभागीय हैण्डबाल अधिकारी, प्रशिक्षक एवं 18 अंशकालिक मानदेय प्रशिक्षकों सहित कुल 27 सदस्यों ने भाग लिया। 

यह जानकारी प्रमुख सचिव खेल एवं युवा कल्याण डाॅ अनिता भटनागर जैन ने कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए दी। इस अवसर पर निदेशक खेल डा0 आर0पी0 सिंह एवं आनन्देश्वर पाण्डेय महासचिव, भारतीय हैण्डबाल फेडरेशन एवं कोषाध्यक्ष, दक्षिण एशिया हैण्डबाल महासंघ भी उपस्थित रहे। इस कार्यशाला में मोहिन्दर लाल सिंह, मुख्य प्रशिक्षक भारतीय खेल प्राधिकरण / राष्ट्रीय हैण्डबाल प्रशिक्षक द्वारा अधिकारियों एवं प्रशिक्षकों को हैण्डबाल में हुए नवीनतम तकनीकी एवं नियमों तथा सांय सत्र में हैण्डबाल मैदान में जाकर हैण्डबाल के अधिकारियों / प्रशिक्षकों को ग्रुपों में बांटकर मैच खिलाते हुए तकनीकी जानकारी से भी अवगत कराया गया।