नई दिल्ली: असहिष्णुता वाले बयान को लेकर आलोचकों के निशाने पर आये बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान पर्यटन मंत्रालय के ब्रांड एंबेसेडर बने रहेंगे।

पर्यटन मंत्रालय ने एक बयान में स्पष्ट किया कि आमिर मंत्रालय के ब्रांड एंबेसेडर बने रहेंगे। मंत्रालय ने कहा कि आमिर को लेकर मीडिया में कुछ खबरें आ रही हैं। मंत्रालय यह स्पष्ट करना चाहता है कि इस मुद्दे पर हमारी स्थिति में कोई बदलाव नहीं आया है। क्रिएटिव एजेंसी मैक कान वर्ल्डवाइड के साथ हमारा करार अभी भी वजूद में है। यह एजेंसी पर्यटन के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिये आमिर खान को लेकर विज्ञापन बनाती है।

इससे पहले कुछ मीडिया रिपोट्र्स में दावा किया गया था कि आमिर खान को अतुल्य भारत कैंपेन के ब्रांड एंबेसडर से हटा दिया गया है।