आईडीबीआई बैंक ने अपनी पूंजी पर्याप्तता को मजबूत करने के लिए प्राइवेट प्लेसमेंट आधार पर दो अलग निर्गम के माध्यम से बेसल 3 अनुवर्ती टियर 2 बांड्स जारी कर जुटाया 1900 करोड़ रू। 15 वर्षो की अवधि के साथ 1000 करोड़ रू का पहला निर्गम 31 दिसम्बर 2015 को समाप्त हुआ, इसमें काॅल आप्शन विकल्प 10 वर्ष के अंत में है, जबकि 10 वर्ष की अवधि के साथ 900 करोड़ रू का दूसरा निर्गम 2जनवरी 2016 को समाप्त हुआ। दोनों निर्गम में कूपन 8.62 फीसदी है, भुगतान वार्षिक है। कुल 1900 करोड़ रू के इस निर्गम से बैंक का पूंजी पर्याप्तता अनुपात करीब 55 बीपीएस बढ़ेगा।