इस्लामाबाद। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने भारत के पठानकोट में वायुसैनिक अड्डे पर हुए आतंकी हमले की निन्दा की है। इस हमले में तीन वायुसैनिक तथा पांच आतंकवादी मारे गए हैं। पाकिस्तान रेडियो पर प्रसारित की गई खबर में विदेश विभाग के वक्तव्य में पठानकोट वायुसैनिक अड्डे पर हमले की कड़े शब्दों में निन्दा की गई है।

पाक विदेश विभाग ने अपने वक्तव्य में भारत सरकार, भारतीय जनता तथा मारे गए वायुसैनिकों के परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

वक्तव्य में दोनों देशों के बीच उच्चस्तरीय सम्पर्क के बाद बने सौहार्द के वातावरण को बनाए रखने के प्रति पाकिस्तान की ओर से प्रतिबद्धता व्यक्त की गई है और क्षेत्र से आतंकवाद को पूरी तरह समाप्त करने का संकल्प बताया गया है।