नयी दिल्ली: कच्चे तेल के भाव में लगातार गिरावट जारी है। आज (बुधवार) वायदा कारोबार में कच्चा तेल की कीमत 29 रुपए की गिरावट के साथ 2485 रुपए प्रति बैरल रह गई। उम्मीद है पेट्रोल और डीजल के भाव में और गिरावट हो सकती है। आर्थिक एक्सपर्ट का कहना है कि एशियाई कारोबार में कमजोरी के रुख के चलते तेल के दाम में गिरावट हो रही है।

एमसीएक्स में कच्चा तेल के जनवरी 2016 में डिलीवरी वाले अनुबंध के भाव 29 रुपये अथवा 1.15% की गिरावट के साथ 2485 रुपये प्रति बैरल रह गये जिसमें 2,048 लॉट के लिए कारोबार हुआ। इसी प्रकार कच्चा तेल के फरवरी 2016 में डिलीवरी वाले अनुबंध के भाव 23 रुपये अथवा 0.89% की गिरावट के साथ 2,574 रुपये प्रति बैरल रह गये जिसमें 51 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

बाजार सूत्रों ने कहा कि अमरिकी कच्चा तेल भंडार और उत्पादन के बारे में आंकड़ों के जारी होने से पहले एशियाई कारोबार में कमजोरी के रूख के अनुरूप यहां कच्चा तेल वायदा कीमतों में गिरावट आई। छुट्टियों के कारण कम कारोबारी सत्र वाले वर्ष 2015 के आखिरी सप्ताह में कच्चा तेल कीमतें, वैश्विक आपूर्ति की बहुतायत के अगले वर्ष जारी रहने के संकेतों के मद्देनजर विगत कई वर्षों के निम्न स्तर पर रहे।

इस बीच न्यूयार्क मर्केन्टाइल एक्सचेंज में कच्चा तेल के वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (डल्यूटीआई) के फरवरी में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 67 सेन्ट की गिरावट के साथ 37.20 डॉलर प्रति बैरल रह गई जबकि बेंट्र क्रूड के फरवरी में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 46 सेन्ट की गिरावट के साथ 37.33 डॉलर प्रति बैरल रह गई।