नई दिल्‍ली: डीडीसीए घोटाले की जांच के लिए गोपाल सुब्रह्मण्यम की अध्यक्षता में बने जांच आयोग ने वित्त मंत्री अरुण जेटली को क्लीन चिट दे दी है। तीन सदस्यीय जांच आयोग की रिपोर्ट में कहीं भी वित्त मंत्री अरुण जेटली का नाम नहीं है।

रिपोर्ट में बतौर डीडीसीए अध्यक्ष अरुण जेटली पर किसी तरह की धोखाधड़ी का मामला नहीं पाया गया है। 247 पन्नों की रिपोर्ट में फ़िरोजशाह कोटला स्टेडियम के निर्माण में आर्थिक अनियमितताओं की बात कही गई है, लेकिन जेटली के कार्यकाल में किसी तरह की गड़बड़ी का ज़िक्र नहीं है।

केजरीवाल के प्रधान सचिव राजेंद्र कुमार के दफ़्तर पर सीबीआई की छापेमारी के बाद आम आदमी पार्टी ने जेटली के कार्यकाल में डीडीसीए में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था और जांच के लिए आयोग का गठन किया था।