साहिबाबाद:- पैगम्बर-ए-ईस्लाम हजरत मोेहम्मद सा0 ने अमन व भाईचारा और मानौता का संदेश पूरे संसार को दिया । उनका हर उद्वेश्य सिसकती इनसानियत के लिये आबे हयात है, उन्के मार्ग दर्शन पर चल कर ही हमें कामयाबी मिल सकती है उपरोक्त  विचार ईस्लामिक विद्वान और आॅल इंडिया उलेमा काउंसिल के रा0 अध्यक्ष मौलाना एजाज़ अहमद खान रज़्ज़ाकी ने सुदामापुरी में आयोजित ईद-मिलाद-उन-नबी के जलसे में प्रकट किया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थि मौलाना एजाज़ अहमद खान रज़्ज़ाकी ने कहा की कमलेश तिवारी द्वारा हज़रत मोेहम्मद पर लगाया गया तमाम आरोप मनघणंत व झुठे और निंदा के पात्र है, हज़रत मोहम्मद साहब ने एक अपराध मुक्त समाज की स्थापना की इसलिये मुस्लिम समाज को भी चाहीये की वे भी अपना अपराध मुक्त समाज बनाकर अन्य समुदायों पर अपनी छाप छोड़ें जलसे की अध्यक्षता मौलाना रूस्तम अली ने किया और मंच संचालन कारी रज़ाउल्लाह ने की मौलाना मुनजिद रज़ा कारी सुहराब आलम ने भी जलसे को संबोधित किया इस अवसर पर मौलाना गय्यूर अहमद कासमी, मौलाना साबिर मज़ाहरी, महबूब आलम लारी, नूर सैफ़ी, चै0 अख़तर खान, मो0 समी अलवी, मो0 अली सैफी, मो0 आसिफ, शाकिर अली, मो0 इज़्ाराइल, मो0 फहीम, के अलावा सैंकड़ो सम्मानित लोग उपस्थित थे।