लखनऊ: राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के आहवान पर कर्मचारी ”शिक्षक कर्मचारी मोर्चा के सहयोग से राजधानी के सभी कार्यालयों पर दो दिन की पेन डाउन हड़ताल के पहले दिन व्यापक असर देखा गया। आज जवाहर इन्दिरा भवन सहित, सिविल चिकित्सालय, वाणिज्यकर भवन में बड़ी गेट सभाएं की गइ। कल 23 दिसम्बर को आवश्यक  सेवाओं को छोड़कर समस्त विभाग के कर्मचारी हड़ताल पर रहेगें और जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन देगें। 

आज प्रान्तीय अध्यक्ष हरि किशोर तिवरी के आहवान पर प्रथम दिन पेन डाउन हड़ताल प्रदेश  के सभी जनपदों में पूरी तरह से सफल रही। स्वास्थ्य विभाग के अनर्गत नर्सेज संघ, फार्मेसिस्ट संघ, यू0पी0 लैब टेक्नीशियन एसो0, आप्टोमेट्रिस्ट संघ, सहायक मलेरिया अधिकारी संघ, मलेरिया निरीक्षक सघ, एक्सरे टेक्नीशियन संघ, डेन्टल लइजनिस्ट संघ, फिजियोथिरेपिस्ट संघ, ई0सी0जी0 टेक्निशियन संघ, मातृ शिशु कल्याण संघ, स्वास्थ्य ’शिक्षा अधिकारी संघ एवं मेडिकल काॅलेजो आदि संगठन मिल रहे जिससे प्रदेश  के सभी चिकित्सालये में मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। राजस्व विभाग के अंतर्गत संग्रह अमीन संघ, वाणिज्यकर एसो0, राजस्व अनुसेवक संघ एवं आर0टी0ओ0 कर्मचारी संघ आदि जिनसे सरकार को करोड़ो रुपये की हानि हुई। इसके अतिरिक्त परिवहन विभाग, आई0टी0आई0 संघ, कृषि विभाग, उद्यान विभााग, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, वन विभाग, समाज कल्याण, सिंचाई विभाग, आई0सी0डी0एस0, स्वास्थ्य भवन, योजना भवन, आवास विकास परिषद, विकास प्राधिकरण पर्यावरण  विभाग,  प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, सूचना विभाग, गन्ना विभाग, पिकप भवन, खादी ग्रामोद्योग, लोक निर्माण विभाग, जल निगम, वन निमग, निर्माण निगम, बीज निगम, सेतु निगम, नगर निगम, वित्त एवं लेखा प्रशिक्षण संस्थान, कोषागार, सिंचाई विभाग, योजना भवन, आदि विभागों के पेन डाउन हड़ताल से कार्यालय पूरी तरह से ठप रहा। विकास भवन, जवाहर भवन इन्दिरा भवन के सभी विभागों में कार्य प्रभावित रहा। उपरोक्त सभी विभागों में बड़ी-बड़ी सभाये की गई तथा सरकार से मांग की जनमानस की परेशानियों के दृष्टिटगत राज्य कर्मचारियों के हितों को ध्यान में रखकर परिषद की जायज मांगों को जल्द से जल्द पूरा करे ताकि कर्मचारी आन्दोलन  से बचा जा सके। 

23 दिसम्बर को भी प्रदेश के समस्त कर्मचारी आकस्मिक सेवाओं को छोड़कर हड़ताल पर रहकर प्रत्येक जनपद में जिला अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन देगें। जवाहर भवन इन्दिरा भवन में आयोजित गेट सभा का मोर्चा के नेता वी.पी. मिश्रा, जवाहर भवन इन्दिरा भवन के अध्यक्ष सतीश  कुमार पाण्डेय,  रामराज दुबे, अतुल मिश्रा, मनोज कुमार मिश्रा, सहित कई वरि’ठ कर्मचारी नेताओं ने सम्बोधित किया।