लखनऊ। उर्दू मासिक पत्रिका नया दौर के संपादक और कई पुस्तकों के लेखक डॉ. वजाहत हुसैन रिजवी, साहित्यकार डॉ. दूधनाथ सिंह, समाजसेवी डॉ.आशीष गौतम को अमर शहीद अशफाक उल्ला खां की स्मृति में दिए जाने वाले माटी रतन सम्मान से नवाजा गया। मुख्य अतिथि उप्र राज्य सहकारी निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त गंगादीन यादव ने तीनों विभूतियों को सम्मानित किया गया।  

फैजाबाद मंडल कारागार स्थित शहीद अशफाक उल्ला खां के शहादत स्थल पर आयोजित कार्यक्रम में साहित्यकार डॉ. दूधनाथ सिंह ने कहा कि अमर शहीद अशफाक ने कभी हिन्दू और मुसलमान में फर्क नहीं किया और वह गंगा-जमुनी तहजीब को मानने वाले थे। समाजसेवी डॉ. आशीष गौतम ने कहा कि सेवा के क्षेत्र में जाति और धर्म से ज्यादा भाव का महत्व होता है। उर्दू भाषा के सेवक डॉ. वजाहत हुसैन रिजवी ने कहा कि वतन के लिए कुर्बानी देने वालों को याद करने का यह सिलसिला हमेशा जारी रहना चाहिए। वन राज्यमंत्री तेज नारायण पांडेय पवन ने कहा कि समिति के जरिए अमर शहीदों की स्मृतियों को संजोने का अनूठा कार्य किया जा रहा है। यह निश्चित रूप से प्रेरणादायी है।