कौशाम्बी: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री वीरेन्द्र तिवारी ने कौशाम्बी जिले में भारतीय जनता पार्टी के चल रहे संगठनात्मक चुनाव के लिये आज कौशाम्बी जिले के मुख्यालय मंझनपुर में भाजपा जिला चुनाव अधिकारियों, मण्डल चुनाव अधिकारियों सहित जिले और मंडल के पदाधिकारियों के साथ बैठक की |  
भाजपा प्रदेश मंत्री वीरेन्द्र तिवारी ने बैठक के बाद कौशाम्बी में भाजपा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार में बढ़ती हत्‍या, लूट, जबरन वसूली, और खनन भ्रष्टाचार, बलात्‍कार की घटनाओं पर कहा की इन घटनाओं ने समूचे उत्तर प्रदेश को हिला कर रख दिया है, उन्होंने कहा की प्रदेश की समाजवादी पार्टी की सरकार ने पिछली बसपा सरकार की भ्रष्ट नीतियों, तानाशाही, भ्रष्टाचार को रोकने तथा अपराध और अपराधियों को सजा देने, युवाओ को बेहतर रोजगार, किसानो को कृषि हेतु बिजली पानी की समुचित व्यवस्था, ग्रामीण क्षेत्रो में 24 घंटे बिजली की सुविधा, पिछड़े क्षेत्रो बेहतर शिक्षा के पिछड़े-गरीबो के बच्चो को शिक्षा, चिकित्सा सहित तमाम वादे किये थे जो खोखले और झूठे निकले । 
भाजपा प्रदेश मंत्री तिवारी ने कार्यकर्ताओ से अपील करते हुए कहा की हम सबको जनता के बीच जाकर सपा और बसपा के कुचक्रो को उजागर करते हुए बताना है की उस समय की बसपा सरकार तथा वर्तमान की सपा सरकार में कोई अंतर नहीं है उसी तरह अपराध की भट्टी में धधक रहा हम सबका उत्‍तर प्रदेश ।
भाजपा नेता तिवारी ने बसपा सरकार में घटित हत्‍या, लूट, जबरन वसूली, और खनन भ्रष्टाचार, बलात्‍कार की घटनाओं जैसे जघन्य मामलों को हवाला देते हुए कहा की प्रदेश का मतदाता भुला नहीं है, तत्कालीन बसपा सरकार के दौरान फैजाबाद जिले की मिल्कीपुर के विधायक और तत्कालीन मन्त्री आनन्द सेन यादव पर यौन उत्पीड़न, महिला की हत्या का अरोप लगा, वही बुलन्दशहर जिले की डिबाई सीट के तत्कालीन बसपा विधायक भगवान शर्मा उर्फ गुड्डू पण्डित पर शोध छात्रा के यौन उत्पीड़न का आरोप लगा, बदायूं जिले के बिल्सी क्षेत्र के तत्कालीन बसपा विधायक योगेन्द्र सागर पर छात्रा के साथ दुष्कर्म का आरोप लगा, तत्कालीन राज्यमन्त्री दर्जा प्राप्त मत्स्य विकास निगम के चेयरमैन राम मोहन गर्ग ने महिला की अश्लील सीडी बनाकर लगातार उसके साथ पांच साल तक दुष्कर्म का भी मामला उजागर हुआ, उन्होंने कहा की उस समय बढ़ते अपराध, भ्रष्टाचार, विधायको, मंत्रियो द्वारा महिला उत्पीड़न के विरोध में भाजपा को जगह जगह आंदोलनों का सहारा लेना पड़ा था जिसमें इन सभी आरोपियों को जेल जाना पड़ा ।     
श्री तिवारी ने कहा की पिछली बसपा की मायावती जी की सरकार के नक़्शे कदम पर कदम ताल मिलाते हुए वर्तमान की प्रदेश की सपा सरकार चल रही है, उन्होंने कहा की सपा और बसपा दोनों एक ही तराजू के पलड़े है, मतदाताओं को गुमराह करने की कोशिश की जा रही है लेकिन प्रदेश का मतदाता आपकी बार सपा और बसपा के झूठे वादो में फसने वाला नहीं बलिकी इनको सबक सिखाते हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा के प्रत्याशियों समर्थन देने का मन बना लिया है ।  उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में चल रही देश की सरकार उत्तर प्रदेश के विकास के लिए वचनबद्ध है विकास, युवाओ को बेहतर रोजगार, गाँवो के विकास के लिए योजनाओ को लागू कर रही है उन्होंने प्रदेश की सपा सरकार को बदले की भावना से कार्यकरने का आरोप लागते हुए कहा की योजनाओ को जनता तक पहुचने ही नहीं दिया जा रहा है ।