कराची : तूफानी बल्लेबाज शाहिद आफरीदी ने कहा कि भारत में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2016 में भारत के साथ होने वाले ‘हाई वोल्टेज’ मैच के लिये पाकिस्तानी टीम तैयार है। भारत के खिलाफ मैच पर आफरीदी ने कहा, ‘यह रोमांचक होगा। इस मैच को लेकर सभी उत्साहित है और हम जानते हैं कि हम कभी वर्ल्ड कप या वर्ल्ड टी-20 मैच में उन्हें नहीं हरा पाए।’

वर्ल्डकप के बाद संन्यास लेने की योजना बना रहे आफरीदी ने कहा, ‘हमारी नजरें धर्मशाला में भारत के साथ होने वाले मैच पर टिकी है। हमें वर्ल्ड टी-20 की तैयारियों के लिए कम समय मिलेगा। हमें अगले महीने न्यू जीलैंड दौरे में अपने टीम कॉम्बिनेशन फाइनल करना होगा।’

आफरीदी ने कहा, ‘यह बेहद मुश्किल ड्रॉ होगा क्योंकि टी-20 क्रिकेट में दूसरा मौका नहीं मिलता। हाल में हमने काफी गलतियां की है, हमें उनसे बचना होगा। यह बड़ी चुनौती है और मुझे उम्मीद है कि इससे टीम अच्छा प्रदर्शन करने और फिर से खिताब जीतने के लिए प्रेरित होगी।’