लखनऊ। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की अध्यक्षता में हुई यूपी कैबिनेट की मीटिंग में पॉलीथीन पर बैन लगाने सहित कई अहम प्रस्ताव पास किए गए। प्रदेश में पॉलीथीन के कैरीबैग पर पूरी तरह से पाबंदी के प्रस्ताव को शुक्रवार को कैबिनेट की मंजूरी मिल गई। साथ ही समारोहों में प्लास्टिक से बने पत्तल-दोने, प्लास्टिक की चम्मच आदि के इस्तेमाल करने पर भी पाबंदी रहेगी।

उत्तरप्रदेश के सीएम ने कहा कि यूपी में पॉ‌लीथीन पर पूरी तरह से प्रतिबंधित की जा रही है। पर्यावरण के ‌ब‌िगड़े हालात को देखते हुए ये कदम उठाना बेहद जरूरी हो गया है। अब राज्य में पॉलीथीन के इस्तेमाल पर छह महीने की सजा और पांच लाख रुपये जुर्माना तक हो सकता है। पर्यावरण (संरक्षण) कानून, 1986 के प्रावधानों के तहत ये बैन लागू होगा।