एक्सीएन, एई और जेई निलंबित, लिफ्ट काटकर बाहर निकाले गए 

लखनऊ. शुक्रवार को सीएम अखिलेश यादव की सुरक्षा में बड़ी चूक हो गई, जब विधानसभा की लिफ्ट में सीएम अखिलेश यादव फंस गए। इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी व कन्नौज सांसद डिंपल यादव भी मौजूद थीं। दोनों करीब  30 मिनट तक विधानसभा की लिफ्ट में फंसे रहे। अफरा-तफरी के बीच करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद लिफ्ट काटकर उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला जा सका।

घटना के बाद से जहां अधिकारियों में हड़कंप मच गया वहीं, सीएम अखिलेश यादव काफी गुस्से में दिखे। बता दें कि शुक्रवार को विधानसभा में बाल संसद का कार्यक्रम था, जहां से भाग लेकर सीएम और डिंपल यादव बाहर आ रहे थे।

मामले में अधिशाषी अभियंता (एक्सीएन), एई और जेई को निलंबित कर दिया गया है। डर के मारे अधिकारी मौके से फरार हो गए हैं। जिन्हें तुरंत ही सस्पेंड करने का आदेश दे दिया गया है। थायसन क्रूप कंपनी के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कर की गई है। विधानसभा में सचिवालय थायसन क्रूप कंपनी की लिफ्ट लगी है। वहीं, सिपाहियों ने जिम्मेदार जेई को डीएम और एसएसपी के सामने जमकर पीटा।