नई दिल्ली। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के केन्द्र द्वारा सीबीआई को विपक्षी नेताओं को निशाना बनाए जाने के आरोप पर भाजपा ने जवाबी हमला बोला है। संसदीय कार्य राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि एक दागी को बचाते बचाते आप नेता और सीएम बहके हुए बागी बन गए हैं। जब दागी को बचाते हुए कोई बागी बन जाता है तो इसी तरह की बहकी बातें करने लगता है।

वहीं पीएमओ में मंत्री जीतेंद्र सिंह ने कहा कि केजरीवाल सीबीआई अधिकारी के नाम का खुलासा करें जिसने ये सब उनसे कहा था। केजरीवाल जी जब ये कहते हैं सीबीआई का एक अधिकारी आकर उनसे इस तरह की जानकारियों को साझा करता है को आप एक मुख्यमंत्री से क्या उम्मीद कर सकते हैं। क्या वो सीबीआई के ऊपर कोई और जांच एजेंसी चाहते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार सीबीआई के मामलों में हस्तक्षेप नहीं करती है।

वहीं संसदीय कार्य मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा कि अगर आप सूरज पर थूकेंगे तो वो थूक आप पर ही गिरेगा। गौरतलब है कि शुक्रवार सुबह केजरीवाल ने ट्विटर के जरिए आरोप लगाया था कि केन्द्र सरकार ने सीबीआई को विपक्ष को निशाना बनाने को कहा है।