पुस्तक मेले के लिए मोतीमहल लान तैयार 

लखनऊ: लखनऊ मेट्रो की थीम वाले लखनऊ पुस्तक मेले का उद्घाटन कल शाम चार बजे मोती महल लान राणाप्रताप मार्ग में होगा। यहां 17 से 27 दिसम्बर तक चलने वाली प्रारम्भ होने वाला लखनऊ पुस्तक मेला इस बार कई मामलों में विशिष्ट होगा। युवाओं की पसंद के अनुरूप इस बार पुस्तक मेले में उन्हें कई सेल्फी प्वाइंट मिलेंगे। मेले में जहां किताबों के संग मुफ्त पंजाबी-उर्दू, पेण्टिंग आदि सीखने के अवसर भी मिलेंगे। डाक विभाग मेले के दौरान लखनऊ पुस्तक मेले और लखनऊ मेट्रो पर विशेष आवरण भी जारी करेगा।

आयोजक मनोज सिंह चंदेल ने बताया कि मेले का उद्घाटन कल शाम चार बजे मुख्यअतिथि डा.शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के कुलपति डा.निशीथ राय व विशिष्ट अतिथि के रूप में लखनऊ मेट्रो के महाप्रबंधक कुमार केशव, जिलाधिकारी राजशेखर व रामकृष्ण मठ के प्रमुख स्वामी मुक्तिनाथानन्द की उपस्थिति में करेंगे। मेले में नई टेक्नालाॅजी से छपी पुस्तकों के साथ मेले में ई-बुक, सीडी, डीवीडी, एमपी थ्री के भी अनेक स्टाल स्टेशनरी, टीचरांे व स्कूलों के लिए उपयोगी सामग्री के होंगे। पुस्तक मेले में जहां बच्चों और युवाओं के लिए विविध सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में भाग लेने का अवसर होगा वहीं प्रतियोगियों की मांओं के लिए ‘सुपर माॅम’ बनने का अवसर प्रतिभा दिखाने पर मिलेगा। मेले में हमेशा की तरह प्रवेश निःशुल्क होगा और मेला प्रतिदिन सुबह 11 बजे से रात नौ बजे तक जारी रहेगा। कलास्रोत आर्ट गैलरी के सौजन्य से दृश्य कलाओं के प्रदर्शन, व्याख्यान व संवाद सम्बंधी अनेक कार्यक्रम होंगे और लेखकों से मिलने का अवसर मिलेगा।