श्रेणियाँ: लखनऊ

पूर्वांचल में नए एम्स की स्थापना बहुत ज़रूरी: अखिलेश

मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री को पत्र लिखा

लखनऊ: अखिलेश यादव ने केन्द्र सरकार से जनपद गोरखपुर में एम्स की स्थापना के लिए जिले की सदर तहसील स्थित प्रस्तावित स्थल खुटहन को शीघ्र स्वीकृति उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है, जिससे राज्य सरकार द्वारा वहां पर आवश्यक बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता के सम्बन्ध में प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही करायी जा सके।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा को लिखे एक पत्र में मुख्यमंत्री ने अवगत कराया है कि राज्य के पूर्वांचल क्षेत्र में एक नए एम्स की स्थापना अत्यन्त आवश्यक है। जनपद गोरखपुर की विशिष्ट स्थिति एवं वहां पर पायी जाने वाली भयंकर बीमारियों जैसे-जापानी इंसेफ्लाइटिस आदि को देखते हुए तथा इस तथ्य पर विचार करते हुए कि जनपद गोरखपुर में इलाज हेतु पूर्वी उत्तर प्रदेश के जनपदों के अतिरिक्त समीपवर्ती बिहार एवं नेपाल के नागरिक भी आते हैं, प्रदेश सरकार द्वारा जनपद गोरखपुर का चिन्हांकन एम्स की स्थापना के लिए किया गया है।

इस तथ्य के मद्देनजर प्रदेश सरकार द्वारा केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सचिव के फरवरी, 2015 के पत्र के सन्दर्भ में जनपद गोरखपुर को प्रस्तावित एम्स की स्थापना हेतु उपयुक्त पाते हुए भारत सरकार की चेक लिस्ट के अनुसार ग्राम-खुटहन खास, तहसील-सदर, जिला-गोरखपुर स्थित भूमि का प्रस्ताव अप्रैल, 2015 में केन्द्र सरकार को उपलब्ध कराया जा चुका है।

केन्द्रीय सरकार के एक दल द्वारा दिनांक 28 व 29 अप्रैल, 2015 को प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण भी किया जा चुका है। इस निरीक्षण के सम्बन्ध में केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के 29 जुलाई, 2015 के पत्र द्वारा प्रस्तावित स्थल पर अवस्थापना सुविधाएं जैसे-04 लेन कनेक्टिविटी, विद्युत आपूर्ति, पर्याप्त जल आपूर्ति, वैधानिक अनापत्तियां प्राप्त कर उपलब्ध कराए जाने की अपेक्षा की गई थी, जिसके सम्बन्ध में राज्य के प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा द्वारा केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय को इस सम्बन्ध में अद्यतन प्रगति से अवगत करा दिया गया है।

श्री यादव ने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि जनपद गोरखपुर में भारत सरकार की चेक लिस्ट के अनुसार खुटहन स्थित प्रस्तावित भूखण्ड, जिसका कुल क्षेत्रफल 94.99 हेक्टेयर (234.71 एकड़) है, पूर्णतया निर्विवाद है तथा इसके अतिरिक्त अन्य कोई स्थल उपयुक्त नहीं पाया गया है। 

प्रस्तावित 04 लेन कनेक्टिविटी के लिए अर्जन हेतु भूमि का चिन्हांकन एवं मूल्यांकन पूर्ण कर लिया गया है। प्रस्तावित स्थल राष्ट्रीय राजमार्ग एन0एच0-29ई सोनौली रोड, गोरखपुर से 15 कि0मी0 एवं स्टेट हाईवे-81, महाराजगंज रोड, गोरखपुर से 7 कि0मी0 की दूरी पर स्थित है। इस प्रकार भविष्य में दोनों राजमार्गों से इसकी कनेक्टिविटी हो जाएगी। इस स्थल से गोरखपुर जंक्शन (रेलवे स्टेशन) की दूरी 19 कि0मी0 है। वर्तमान में यह भूखण्ड 3.75 मीटर पक्की रोड पर स्थित है, जिसके चैड़ीकरण की कार्यवाही केन्द्र सरकार का अनुमोदन प्राप्त होते ही 06 माह में पूरी कर ली जाएगी तथा एक वर्ष के अन्दर राज्य सरकार द्वारा 04 लेन रोड से प्रस्तावित स्थल को जोड़ दिया जाएगा। इस प्रयोजन हेतु लगभग 15.315 हेक्टेयर भूमि का अर्जन किया जाना आवश्यक होगा, जिस पर 56.943 करोड़ रुपए का व्ययभार अनुमानित है।

मुख्यमंत्री ने अवगत कराया है कि प्रदेश सरकार द्वारा किसानों से आपसी समझौते के आधार पर जिलाधिकारी द्वारा निर्धारित सर्किल रेट से 4 गुना की दर पर मुआवजे का भुगतान किया जाता है। इसलिए चिन्हांकित भूमि के अर्जन में कोई कठिनाई नहीं है। 04 लेन रोड के निर्माण पर कुल व्ययभार 150 करोड़ रुपए आएगा, जिसे प्रदेश सरकार द्वारा अपने संसाधनों से वहन किया जाएगा।

श्री यादव द्वारा यह भी अवगत कराया गया है कि प्रस्तावित भूखण्ड पर 10 मीटर की गहराई पर पर्याप्त मात्रा में जल उपलब्ध है, जिसको ट्यूबवेल के द्वारा प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने लिखा है कि भारत सरकार की सहमति प्राप्त होते ही प्रस्तावित स्थल पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति एवं अन्य आवश्यक अवस्थापना सुविधाएं प्रदेश सरकार द्वारा तत्काल सुनिश्चित की जाएंगी।

Share

हाल की खबर

4 जून को झूठों के सरदार देश छोड़कर भाग सकते हैं, लोग नज़र रखें: शाहनवाज़ आलम

आगरादिनों दिन गिरती मोदी जी की भाषा भाजपा के हार की गारंटी है. मोदी जितना…

मई 5, 2024

कर्नाटक सेक्स काण्ड: प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ इंटरपोल ने जारी किया नोटिस

यौन उत्पीड़न के आरोपी जद (एस) के सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एसआईटी ने शिकंजा कसना…

मई 5, 2024

कोहली के बयान पर भड़के गावस्कर

विराट कोहली को अपने स्ट्राइक रेट के चलते कई आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है।…

मई 4, 2024

पेटीएम को लगा बड़ा झटका, चेयरमैन भावेश गुप्ता का इस्तीफ़ा

मोबाइल भुगतान फर्म पेटीएम के लिए एक बड़ा झटका, अध्यक्ष और मुख्य परिचालन अधिकारी भावेश…

मई 4, 2024

नया प्रधानमंत्री चुनने का समय आ गया: प्रियंका गाँधी

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर चुनाव प्रचार के दौरान अपने भाषणों…

मई 4, 2024

जन मुद्दों पर अपना रुख साफ करें सभी दल: आइपीएफ

बभनी, सोनभद्ररोजगार, जमीन, शिक्षा, स्वास्थ्य, शुद्ध पेयजल और पर्यावरण की रक्षा जैसे जनता के जीवन…

मई 4, 2024