लखनऊ: ऐशबाग रेलवे स्टेडियम, लखनऊ में पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल द्वारा आयोजित अन्तर विभागीय टी-20 लीग कम नाक आउट क्रिकेट टूर्नामेन्ट का फाइनल मैच आज ट्रैक्सन टाइगर्स व मैकेनिकल स्टाॅक के मध्य खेला गया।

 ट्रैकसन टाइगर्स ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 04 विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाये। जिसमें प्रशांत मिश्रा ने नाबाद 75 रन, तथा जितेन्द्र यादव ने 48 रनों का योगदान दिया। मैकेनिकल स्टाॅक की तरफ से गेंदबाजी करते हुए सोनू ने 21 रन देकर दो विकेट तथा रविशंकर, प्रहलाद एवं आशीष ने एक-एक विकेट प्राप्त किया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मैकेनिकल स्टाॅक की टीम 18वें ओवर में 122 रन बनाकर आलआउट हो गयी। मैकेनिकल स्टाॅक की तरफ से अमित ने 27 रन व विनय ने 19 रनों का योगदान दिया। ट्रैकसन टाइगर्स की तरफ से गंेदबाजी करते हुए सन्दीप ने 14 रन देकर 03 विकेट, रविपाल ने 31 रन देकर 03 विकेट तथा सतीश ने 26 रन देकर 02 विकेट प्राप्त किये। ट्रैकसन टाइगर्स ने यह फाइनल मैच 34 रनों से जीतकर लगातार दूसरी बार विजेता ट्राफी अपने नाम की।

इस अवसर पर फाइनल मैच की मुख्य अतिथि श्रीमती नीति सिंह अध्यक्षा,  पूर्वोत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन लखनऊ एवं मण्डल रेल प्रबन्धक पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ श्री आलोक सिंह द्वारा टूर्नामेन्ट की विजेता टीम ट्रैकसन टाइगर्स , उपविजेता टीम मैकेनिकल स्टाॅक, मैन आफ द मैच प्रशांत मिश्रा, टूर्नामेन्ट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज भानू तथा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रविपाल को पुरस्कृत किया गया।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा॰ राजीव कपूर, मण्डल क्रीडा़  अधिकारी वी॰एस॰यादव, तथा मण्डल के समस्त अधिकारी गण एवं पूर्वोत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन लखनऊ की पदाधिकारी गण व अन्य सदस्यायें उपस्थित थीं।