नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए केजरीवाल सरकार राजधानी में 1 से 15 जनवरी तक स्कूल बंद करने पर विचार कर रही है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इस दौरान दिल्ली के प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए सम-विषम फॅार्मूले अपनाया जा रहा है इसलिए स्कूलों से भी 2000 गाडिय़ां ली जा रही हैं ताकि सार्वजनिक परिवहन को बेहतर बनाया जा सके। इसी के तहत यह निर्णय लिया जा सकता है।

उल्लेखनीय है कि दिल्ली सरकार ने गुरुवार को वाहनों के लिए लागू किए जाने वाले सम-विषम फॅार्मूले के पहले चरण में 1-15 जनवरी के दौरान राजधानी की सड़कों पर छह हजार अतिरिक्त बसों को उतारने की घोषणा की। इनमें से दो हजार बसें स्कूलों की होंगी।

इन बसों में से 50 फीसदी सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित होंगी। इसके साथ ही ऑटो की संख्या भी दोगुनी करने की बात कही गई है। सार्वजनिक सेवाओं के विस्तार के तहत रेलवे से ईएमयू की फेरे बढ़ाने पर भी बात हो रही है। गाडिय़ों के प्रदूषण सर्टिफिकेट की जांच और मजबूत तरीके से की जाएगी। कूड़ा जलाने पर 5 हजार रुपये का चालान किया जाएगा।