कराची: भारत और पाकिस्तान के बीच बहुप्रतिक्षित क्रिकेट सीरीज़ को लेकर चल रही अटकलों के बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख शहरयार खान ने साफ किया कि यह सीरीज़ नहीं होने जा रही है।

पीसीबी चीफ ने बताया कि भारत ने ऐसी किसी सीरीज़ के आयोजन से इनकार कर दिया है। उन्होंने बताया कि इस सीरीज़ के रद्द होने से पीसीबी को 5 करोड़ डॉलर का नुकसान होगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगले साल भारत में होने वाली टी-20 वर्ल्ड कप सीरीज़ में पाकिस्तान टीम के शामिल होने पर वह अपनी सरकार के साथ विचार करेंगे।

इससे पहले बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने बातचीत में कहा था कि पाकिस्तान के साथ ऐसे हालात में क्रिकेट नहीं खेल सकते, जब सीमा पर लोग मर रहे हों। ठाकुर ने कहा, ‘हम पड़ोसियों के साथ शांति चाहते हैं। प्रधानमंत्री मोदी भी यही चाहते हैं। लेकिन पाकिस्तान को आतंकवाद पर गंभीर होना होगा।’