नई दिल्ली। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज इस्लामाबाद में पाक प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के बीच मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच मुलाकात तकरीबन एक घंटा तक चली। इस मुलाकात के बाद अब सुषमा स्वराज पाकिस्तान के विदेश मंत्री सरताज अजीज से मिलीं। माना जा रहा है कि इसके बाद दोनों विदेशमंत्रियों की ओर से संयुक्त बयान या प्रेस वार्ता की जा सकती है।

भारत-पाकिस्तान के रिश्तों के लिहाज से ये मुलाकातें काफी अहम मानी जा रही हैं। इससे पहले हार्ट ऑफ एशिया कांन्फ्रेंस में सुषमा स्वराज ने कहा कि अफगानिस्तान का विकास जरूरी है, भारत-अफगानिस्तान से अपने रिश्ते सुधारने के लिए तैयार है। भारत अफगानिस्तान की हर तरीके की मदद भी करेगा। भारत अपनी सुरक्षा में सुधार करने के लिए अफगानिस्तान के साथ काम करने लिए भी तैयार है।