लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती का मानना है कि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी तथा सत्तारूढ समाजवादी पार्टी में आतंरिक गठबंधन है। मायावती ने समाजवादी पार्टी के भाजपा व बसपा के गठबंधन को भी निराधार बताने के बाद दोनों पार्टियों पर निशाना साधा।

बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि सूबे में समाजवादी पार्टी और बीजेपी के बीच आंतरिक गठबंधन है। प्रदेश सरकार पर सरकार पर निशाना साधते हुए मायावती ने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था चरमरा गई है। उन्होंने कहा कि आम जनता की सुध लेने वाला कोई नहीं है। भाजपा कहीं पर भी समाजवादी पार्टी के खराब कामों का विरोध नहीं कर रही है। इससे तो लगता है कि दोनों के बीच आंतरिक गठबंधन है।

मायावती ने बीजेपी के साथ गठबंधन वाली खबर को निराधार बताते हुए कहा कांग्रेस, बीजेपी या अन्य किसी भी दल से गठबंधन नहीं होगा। उन्होंने कहा कि बीएसपी 2017 में होने वाले विधानसभा चुनावों में अपने दम पर चुनाव लड़ेगी। मायावती ने कहा कि उनकी पार्टी अपने दम पर सरकार बनाने में सक्षम है।