श्रेणियाँ: देश

चेन्नई में लौट रहा है जीवन

चेन्नई : भारी बारिश से बाढ़ की मार झेल रहे तमिलनाडु के लोगों की परेशानी हालांकि अभी बनी हुई है। रुक-रुक कर हो रही बारिश और बिजली संकट की वजह से पेयजल संकट बना हुआ है लेकिन इन तमाम मुश्किलों के बीच जिंदगी पटरी पर लौट रही है। यातायात के तमाम साधनों ट्रेन सेवा, बस सेवा और हवाई सेवाओं को धीरे-धीरे बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है। 

चेन्नई हवाई अड्डे से आज सुबह पोर्ट ब्लेयर के लिए एयर इंडिया की पहली उड़ान रवाना होने के साथ ही चेन्नई से दिन के समय व्यवसायिक उड़ानों का परिचालन शुरू हो गया। भारी बारिश को देखते हुए विमान सेवाएं रोक दी गयी थीं और इसके बाद से यह पहली सेवा है। दक्षिण रेलवे ने शनिवार को चेन्नई बीच स्टेशन से बेंगलुरु के लिए विशेष ट्रेन सेवा शुरू करने की घोषणा की। मैलापुर, अडयार व अन्नासलाई जैसे इलाकों में जहां जलस्तर में कमी आई है, बिजली आपूर्ति भी आंशिक तौर पर बहाल कर दी गई है। उत्तरी चेन्नई के कई पॉकेट में बिजली अभी भी नहीं है।

चेन्नई हवाई अड्डे से आज सुबह पोर्ट ब्लेयर के लिए एयर इंडिया की पहली उड़ान रवाना होने के साथ ही चेन्नई से दिन के समय व्यवसायिक उड़ानों का परिचालन शुरू हो गया। भारी बारिश को देखते हुए विमान सेवाएं रोक दी गयी थीं और इसके बाद से यह पहली सेवा है। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने बारिश के कारण चेन्नई हवाई अड्डा के इस्तेमाल लायक ना रहने के बाद हवाई अड्डा बंद करने का फैसला किया था। हैदराबाद और दिल्ली के लिए एयर इंडिया की उड़ानों का परिचालन भी आज निर्धारित है।

एएआई ने जब हवाई अड्डा बंद करने का फैसला किया था तब हवाई अड्डे पर विभिन्न एयरलाइनों की 34 विमानें फंसी हुई थीं। एएआई ने अपने कर्मचारियों द्वारा निरीक्षण करने के बाद कल रनवे को फेरी फ्लाइट और राहत उड़ानों के परिचालन के लिए दुरूस्त घोषित कर दिया।

चेन्नई हवाई अड्डे पर खड़ी चार फेरी फ्लाइट कल दिल्ली, मुंबई और पोर्ट ब्लेयर के लिए रवाना हो गयीं जबकि एक मालवाहक विमान सिंगकार्गो बी747 बेंगलुरु के रास्ते सिंगापुर के लिए रवाना हो गया। चेन्नई हवाई अड्डे पर औसतन 320 विमानें उतरतीं और रवाना होती हैं। घरेलू एयरलाइनों के अलावा यहां से कम से कम 20 अंतरराष्ट्रीय विमान सेवाएं परिचालन करती हैं।

Share

हाल की खबर

मोदी जी की भाषा हार स्वीकार कर लेने वाली है: शाहनवाज़ आलम

फतेहपुर सीकरी, आगरा, 28 अप्रैल 2024. कमज़ोर तबकों के सामने संविधान बचाने का आख़िरी मौक़ा…

अप्रैल 28, 2024

मोहसिना की कोठी क्या तनुज की राह करेगी आसान, क्या टोटका करेगा काम?

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी। मोहसिना क़िदवई, राजनीतिक गलियारे का एक बहुत कद्दावर नाम। नब्बे…

अप्रैल 28, 2024

बहराईच: मेले में लगा झूला अचानक टूटने से आधा दर्जन जख्मी

एक बालिका की हालत गंभीर, मेडिकल कालेज रेफरबाबा अहमद शाह की मजार पर गुरूवार से…

अप्रैल 26, 2024

जिला बार एसोसिएशन चुनाव: हिसाल बारी किदवई अध्यक्ष, अशोक वर्मा महामंत्री निर्वाचित

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी। जिला बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव की मतगणना शांतिपूर्ण माहौल…

अप्रैल 25, 2024

UPSIFS ने किया IIIT लखनऊ के साथ आठवां MoU

लखनऊ ।उत्तर प्रदेश स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ फरेंसिक साइन्स लखनऊ ने आज संस्थान को और अधिक…

अप्रैल 25, 2024

सीएए : एक क़ानून धर्मनिरपेक्षता और लोकतांत्रिक संविधान के ख़िलाफ़

(आलेख : शमसुल इस्लाम) भारत में राष्ट्रविरोधी, अमानवीय एवं धार्मिक रूप से कट्टर नागरिकता संशोधन…

अप्रैल 19, 2024