लखनऊ: ‘स्मार्ट सिटीज का विकास: आवश्यकता एवं चुनौतियां’ थीम पर लखनऊ मैनेजमेंट एसोसिएशन द्वारा आॅल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन के सहयोग से आयोजित सम्मेलन एवं वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि आलोक रंजन द्वारा पांच विभूतियों को अलग अलग कैटेगरी के एलएमए वार्षिक पुरस्कारों से नवाजा गया इस अवसर पर फाउंडेशन आॅफ फ्यूचरिस्टिक सिटीज की अध्यक्ष करुणा गोपाल समापन समारोह की प्रमुख वक्ता रहीं।

एलएमए के ज्वाइण्ट सेक्रेटरी एम ए खान ने बताया कि 4 दिसंबर को एलएमए वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह के अंतर्गत अपने अपने क्षेत्र मे उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु जिन पांच विभूतियों को एलएमए वार्षिक पुरस्कारों से सम्मानित किया गया वे इस प्रकार हैं

केजीएमयू के वाॅइस चांसलर प्रो0 रविकांत को ट्रांसफारमेशन लीडरशिप अवार्ड,आई टी क्षेत्र मे दिग्गज सौरभ श्रीवास्तव को क्रियेटिविटी इनोवेशन अवार्ड , एल यू की प्रो0 निशी पाण्डे को वूमन अचीवर्स अवार्ड , कानपुर की मलिन बस्ती से ताल्लुक रखने वाली और फुटबाॅल खिलाडी सपना झा को यंग अचीवर्स अवार्ड (40 साल से नीचे ) तथा शहर के मशहूर बुकसेलर्स परिवार से ताल्लुक रखने वाले श्री गौरव प्रकाश को स्पेशल यंग अचीवर्स अवार्ड से नवाजा गया।

एलएमए के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट सुमेर अग्रवाल ने बताया कि  लखनऊ मैनेजमेंट एसोसिएशन आॅल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन की एक प्रमुख श्रेणी की सहयोगी संस्था है। एलएमए में व्यापार, अनुसंधान, शिक्षा, सरकार एवं गैर-सरकारी संस्थानों जैसे विविध क्षेत्रों के पेशेवर शामिल हैं।