अयोध्या। संघ प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर बाबरी मस्जिद के मुख्य पक्षकार हाशिम अंसारी ने उन्हें ललकारते हुए मंदिर निर्माण की चुनौती दी है। अंसारी का कहना है कि छह दिसंबर को मोहन भागवत के नाम पर मातम मनाएंगे। भड़के हाशिम अंसारी ने ये कहा कि अगर दम है तो मोहन भागवत अयोध्या आएं और आकर मंदिर का निर्माण करें।

गौरतलब है  कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने बुधवार को कोलकाता में हुए एक कार्यक्रम में राम मंदिर बनाने की बात कही थी। उन्होंने कहा, उम्मीद करता हूं कि ये लक्ष्य मेरे जीवन में ही पूरा हो जाए। मैं चाहता हूं कि मैं इसे होता देख सकूं। भागवत ने ये भी कहा कि मंदिर निर्माण के लिए हर बलिदान के लिए तैयार रहना होगा। उन्होंने विश्व हिंदू परिषद के नेता अशोक सिंघल की श्रद्धांजलि सभा में भी अयोध्या में मंदिर निर्माण का मुद्दा उठाया था। छह दिसंबर को अयोध्या में हुए बाबरी विध्वंस की 23वीं बरसी है। बीते दिनों विश्व हिंदू परिषद ने इस दिन को शौर्य दिवस के रूप में माने की बात कही थी।