लखनऊ: उत्तर प्रदेश महिला सम्मान प्रकोष्ठ एक्शन ऐड एवं यह एक सोच फाउंडेशन के प्रयासों से महिला हिंसा के विरुद्ध सेफ सफर – सफर में सुरक्षा सम्मान भी नामक चलाये जा रहे अभियान चला रहे है सोलह दिवसीय अभियान के अन्तर्गत आज ऑटो रिक्शा टेम्पो चालकों के साथ जेंडर पर समझ एवं छेड़छाड़ सम्बन्धी क़ानूनी जानकारी पर कार्यशाला का  आयोजन किया गया इस कार्यशाला में प्रशिक्षक (सेफ सफर )ज़ीशान ने ऑटो रिक्शा ड्राइवर को जेंडर संबंधित जानकारी दी 

कार्यशाला के दुसरे दिन  प्रशिक्षक ज़ीशान ने ऑटो रिक्शा ड्राइवर को जेंडर संबंधित जानकारी दी विभिन्न गतिविधयों एवं खेलो के  माध्यम से उनकी जेंडर पर समझ को बढ़ाया  गया सभी चालकों ने यह शपथ ली की अपने वाहन तथा  ऑटो स्टैंड पर किसी प्रकार की छेड़छाड़ न करेंगे न होने देंगे  ! 

कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में आज  जिला अधिकारी राज शेखर मौजूद थे जिन्होंने  ऑटो चालकों की समस्याओं  को सुना और उन्हें दूर करने का आश्वाशन दिया ! इसके साथ ही सेफ सफर से जुड़े कई ऑटो रिक्शा चालकों ने उन घटनाओ के  बारे में बताया जहा उन्होंने महिला हिंसा के विरुद्ध कदम उठाया ! 

डी जी पी उत्तर प्रदेश महिला सम्मान प्रकोष्ठ सुतपा सान्याल ने ऑटो चालकों को सम्भोधित करते हुए हर अपराध के लिए कानून बना है जिसकी जानकारी सभी को होना आवश्यक है इसके साथ ही उन्होंने महिलाओ के साथ होने वाली छेड़छाड़ कानूनो की जानकारी दी और टोल फ्री नंबर के बारे में भी बताया   !