लखनऊ। फिल्म अभिनेता आमिर खान एवं उनकी पत्नी के द्वारा दिये गये असहिष्णुता के बयान के विरोध में भाजपा के मुस्लिम विंग (मुस्लिम राष्ट्रीय मंच) ने विधानसभा के समक्ष आमिर खान का पुतला फूँकते हुए जमकर नारेबाजी की। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के सामाजिक संपर्क प्रमुख शफाअत हुसैन ने कहा कि आजकल हिन्दुस्तान में सांप्रदायिकता खत्म करने के लिये अभिनेताओं का इस्तेमाल हो रहा है, अभिनेता सिर्फ फिल्मों में तो अच्छे डायलाग बोलकर हिन्दुस्तान के भोले भाले लोगों का मनोरंजन कर सकते हैं लेकिन देश में मुस्लिम सुरक्षा पर दिये गये बयान से साफ हो गया है कि आमिर खान जिस तरह फिल्मों को साईन करने की मोटी रकम वसूलते हैं वैसे ही अब फिल्मों की तर्ज पर सांप्रदायिकता वाले बयान की भी मोटी रकम ले रहे हैं और इन बयानों की फाइनेन्सर कांगे्रस पार्टी देश की एकता और अखण्डता को खत्म करना चाहती है। देश में मुस्लिमों का भाजपा एक प्लेटफार्म कर उनको मजबूत करने का प्रयास कर रही है तो दूसरी तरफ आमिर खान और शाहरूख खान जैसे अभिनेताओं का सहारा लेकर कांग्रेस पार्टी देश का माहौल खराब कर रही है। मीडिया प्रभारी अवधेश गुप्ता छोटू ने कहा कि जो फिल्मकार हिन्दू आस्थाओं का मजाक उड़ाते हुए पैसा कमाते हैं उन्हीं को लग रहा है कि देश मे असहिष्णुता का माहौल है।सहमीडिया प्रभारी मोहम्मद जीशान खान ने कहा कि जब मुम्बई में आतंकियों द्वारा हमले किये गये तब आमिर खान के परिवारजनों को डर नहीं लगा। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच आमिर खान के बयान की घोर निन्दा करता है और देश से माफी मांगने की माँग भी करता है।