कहा–संविधान की मर्यादा को खतरे में डालने वाली ताकतों की कड़ी निंदा की जाय

लखनऊ: प्रदेश के नगर विकास एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद आजम खां ने आज संविधान दिवस के अवसर पर देश एवं प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा है कि संविधान निर्माताओं ने सब को साथ लेकर आजाद हिन्दुस्तान का जो सपना देखा था उसे आज जोखिम भरे दिनों को झेलना पड़ रहा है जिसकी वजह से संविधान और उसकी मर्यादा खतरे में है। 

आज यहाँ जारी एक सन्देश में आजम खां ने कहा कि जो संविधान-विरोधी और बापू के हत्यारे हैं उनका देश की सत्ता पर कब्जा है। साथ ही, वे लोग बराबरी और धार्मिक सहिष्णुता पर भाषण देते हैं, जिससे ‘मुख में राम, बगल में छुरी’ की बात सही साबित हो जाती है। जब वे इस तरह की बातें करते हैं तो खतरे और भी बढ़ जाते हैं। ये फासिस्ट लोग चीजों को समझने और समझाने के बजाय अमर्यादित बातें करके सहिष्णुता का अर्थ समझाना चाहते हैं। 

आजम खां ने लोगों से अपील की है कि वे इस मौके पर इन फासिस्ट ताकतों की निंदा करें और संविधान को जिंदा और पाइन्दा रखने का संकल्प लें।