लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा0 लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने फिल्मस्टार आमिर खान द्वारा असहिण्णुता को लेकर दिए गये वकतव्य और उस वकतव्य को लेकर आजम खान सहित तमाम लोगो द्वारा इस विषय पर वितंडा खड़ा करने पर प्रतिक्रिया व्यवक्त करते हुए कहा कि आमिर खान बड़े फिल्मी कलाकार है भारत के नागरिक है और प्रधानमंत्री मोदी जी के स्वच्छता अभियान जैसे अहम कार्यक्रम के अम्बेसडर है। उनकी प्रधानमंत्री जी से पहले भी बाते हुई है। इसलिए यदि किसी प्रकार की बात आमिर साहब को या उनकी पत्नी किरन जी या किसी अन्य को महसूस हो रही थी तो उन्हें स्वयं प्रधानमंत्री जी से इस विषय पर चर्चा करनी चाहिए थी, न कि इस तरह का सार्वजनिक बयान देकर भारत की छवि खराब करने का प्रयास। डा0 बाजपेयी ने कहा कि आमिर खान प्रधानमंत्री जी से मिल कर अपनी बात रखनी चाहिए और अपने वक्तव्य को सार्वजनिक रूप से वापस लेना चाहिए।