नई दिल्ली: भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा के पास तंगधार में सेना के एक कैंप पर आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में एक जेसीओ यानी जूनियर कमीशंड ऑफिसर शहीद हो गए हैं और एक लेफ्टिनेंट कर्नल के घायल होने की सूचना है।

सूत्रों के मुताबिक, अत्याधुनिक हथियारों से लैस तीन से चार आतंकवादियों ने सेना के कैंप पर हमला बोला। वहां सेना और आतंकवादियों के बीच भारी गोलाबारी जारी है।

यह भी खबर मिली है कि कैंप के कुछ हिस्सों में आग लग गई है। बताया जा रहा है कि कैंप के अंदर तेल का एक डिपो भी है। फिलहाल आसपास के इलाके को खाली करा लिया गया है और सेना का ऑपरेशन जारी है

करीब हथियारों से लैस 3 से 4 आतंकियों ने सेना की पोस्ट पर हमला किया। आतंकियों के हमले के बाद सेना ने जवाबी कार्रवाई की और उस समय कैंप में करीब 80 जवान मौजूद थे।

गौरतलब है कि इसी इलाके से करीब 70 किलोमीटर दूर सेना का ऑपरेशन चल रहा है, जिसमें सेना के एक कर्नल शहीद हो गए और एक लेफ्टिनेंट कर्नल सहित छह लोग घायल हुए हैं।