गारवारे-वाल रोप्स लिमिटेड (जीडब्लूआरएल), भारतीय और वैश्विक बाजारों के लिए तकनीकी वस्त्रों की एक अग्रणी निर्माता ने आज, 30 सितंबर 2015 को समाप्त दूसरी तिमाही के लिए अपने वित्तीय परिणामों की घोषणा की. वित्तीय वर्ष 16 के दूसरे तिमाही में शुद्ध बिक्री 5.8 फीसदी वृद्धि के साथ 214.1 करोड़, जबकि वित्तीय वर्ष 15 के दूसरे तिमाही में यह 202.3 करोड़ रुपये था. वित्तीय वर्ष 16 के दूसरे तिमाही में कर पूर्व लाभ 34.6 फीसदी वृद्धि के साथ 21.4 करोड़ रुपये, जबकि वित्तीय वर्ष 15 के दूसरे तिमाही में यह 15.9 करोड़ रूपये था. वित्तीय वर्ष 16 के दूसरे तिमाही में कर पश्चात शुद्ध लाभ 41.6 फीसदी वृद्धि के साथ 15.4 करोड़ रुपये रहा जबकि पिछले साल इसी अवधि के लिए यह 10.9 करोड़ रूपये था. वित्तीय वर्ष 16 के दूसरे तिमाही के लिए ईपीएस 7.02 रूपये, वित्तीय वर्ष 15 के दूसरे तिमाही के मुकाबले 53.4 फीसदी अधिक.

वित्तीय वर्ष 16 के पहले छमाही में शुद्ध बिक्री 13.1 फीसदी सुधार के साथ 453.2 करोड़ रुपए जबकि वित्तीय वर्ष 15 के पहले छमाही में यह 400.8 करोड़ रुपये था. वित्तीय वर्ष 16 के पहले छमाही में कर पूर्व लाभ में 42.5 फीसदी वृद्धि के साथ 43.1 करोड़ रुपये जबकि वित्तीय वर्ष 15 के पहले छमाही में 30.2 करोड़ रूपये था. वित्तीय वर्ष 16 के पहले छमाही में कर पश्चात शुद्ध लाभ 45.5 फीसदी बढ कर 30 करोड रुपए हुआ जबकि वित्तीय वर्ष 15 के पहले छमाही में 20.6 करोड़ रूपये. वित्तीय वर्ष 15 के पहले छमाही के मुकाबले वित्तीय वर्ष 16 के पहले छमाही के लिए ईपीएस 57.7 फीसदी बढ कर 13.7 रूपये.