अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा की सहजता और उनके मज़ाकिया अंदाज़ के दुनिया भर में कई लोग कायल हैं। 20 नवंबर को कुआलालंपुर में आसियान सम्मेलन से पहले ओबामा, टेलर युनिवर्सिटी में छात्रों से रूबरु हुए जहां मौजूद एक कम्बोडियाई युवक ने जब पूछा कि राष्ट्रपति को युवाओं से क्या उम्मीदें है तो ओबामा ने तपाक से जवाब दिया – ‘सबसे पहले तो मैं आप सब युवाओं से कहना चाहता हूं कि मुझे बूढ़ा कहना बंद कीजिए, इससे मेरी भावनाएं आहत होती है।’

यह सुनते ही पूरे सभागार में ठहाके गूंजने लगे, इसके आगे ओबामा ने कहा ‘हम सबको बूढ़ा तो होना ही है, जब मैं पहली बार ऑफिस (व्हाइट हाउस) आया था तब मेरे सफेद बाल नहीं थे और अब देखिए।’ साथ ही ओबामा ने चुटकी लेते हुए कहा कि ‘कई अन्य देशों के नेताओं की तरह मैं अपने बाल डाई नहीं करता। मैं नाम नहीं बताउंगा, लेकिन उनके हज्जाम जानते हैं।’