आगरा। दिल्ली हाईकोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश और सच्चर कमिटी के चेयरमैन रहे जस्टिस राजेन्द्र सच्चर का कहना है कि देश में सबसे ज्यादा बीफ का व्यापार हिंदू करते हैं। उन्होंने कहाकि देश में 95 बीफ व्यापारी हिंदू हैं। उत्तर प्रदेश के मथुरा में इस्लाम पर आयोजित एक संगोष्ठी में उन्होंने यह बात कही।

उन्होंने कहाकि, कट्टरवादिता हिंदू धर्म में भी है। विवादित ढांचा गिराया गया इस आधार पर हम लोग भी कट्टर हैं। 95 प्रतिशत बीफ व्यापारी हिंदू हैं फिर भी दादरी जैसी घटनाएं होती हैं जो समाज पर धब्बा है। सच्चर ने कहाकि वह भी बीफ खा सकते हैं, किसी भी खाने पर कोई कैसे पाबंदी लगा सकता है। उन्होंने कहाकि यहां तो सांसद और विधायक की भी बीफ कंपनियां है तो फिर आम आदमी को ही निशाना क्यों लिया जाता है।

सच्चर के बीफ पर बातें कहने के बाद कुछ शिक्षक और विद्वान संगोष्ठी छोड़कर चले गए। कुछ ने कमरे की लाइट पंखे बंद कर दिए और सच्चर से चुप रहने को कहा। इस संगोष्ठी में कनाडा, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और अन्य देशों से भी प्रतिनिधि शामिल हुए थे।