लिबरल डेमोक्रेट लीडर टिम फैरन ने बिजनेसमैन सुधीर चौधरी को भारत पर अपने सलाहकार के तौर पर नियुक्ति किए जाने की घोषणा की।

उनकी इस भूमिका में ब्रिटिश-भारतीय समुदाय के साथ पार्टी के संबंधों को बेहतर बनाना और भारत के साथ ब्रिटेन के विदेश और व्यापार संबंधों पर सलाह देना शामिल होगा। इस भूमिका का निर्धारण नये लीडर को ब्रिटेन के भारतीय समुदाय और उनकी जरूरतों को समझने के लिए भी किया गया है जो पार्टी की विविधता को बढाने के लिए टिम फैरन की व्यापक प्रतिबद्धता का प्रमुख हिस्सा है।

हाल ही में हुए लिब डेम लीडरशिप चुनाव के दौरान टिम ने पार्टी को ब्लैक, एशियन व माइनॉरिटी एथिनिक (बीएएमई) तक पहुंचने और इन समुदायों की मदद में बेहतर ढंग से तत्पर होने के लिए पार्टी की आवश्यकताओं पर अपने विचारों को व्यक्त किया था।

टिम फैरन ने 2016 में भारत आने के लिए भी प्रतिबद्धता जताई है।