जींद। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का कहना है कि अगले छह महीने के अंदर सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा जमीन घोटाले के मामले में जेल के अंदर होंगे। मंगलवार को जींद में एक कॉलेज की आधारशिला रखने पहुंचे खट्टर ने कहा कि आने वाले समय में न सिर्फ कांग्रेस शासनकाल में हजारों करोड़ के घोटाले का पदार्फाश किया जाएगा, बल्कि‍ छह महीने के अंदर रॉबर्ट वाड्रा भी जेल की सलाखों के पीछे होंगे।

मुख्यमंत्री खट्टर ने कहा कि जिन लोगों ने जनता के हक का पैसा खाया है, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा और जनता की कमाई वापस लाकर विकास कार्य में लगाई जाएगी। उन्होंने कहाकि ढींगरा कमीशन की रिपोर्ट छह महीने के अंदर आ जाएगी और वाड्रा के खिलाफ अन्य सबूत भी इकट्ठे किए जा रहे हैं।

पिछली सरकार के ‘हरियाणा नंबर-1’ पर कटाक्ष करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार बनते ही सबसे पहले उन्होंने पहले बजट से पूर्व प्रदेश की आर्थिक स्थिति पर श्वेत पत्र जारी किया, जिसमें एक जिले की प्रति व्यक्ति आय 4.40 लाख रुपए जबकि साथ लगते दूसरे जिले की 40 हजार रुपये दर्शाई गई थी।