महिन्द्रा समूह की इकाई महिन्द्रा रेवा इलेक्ट्रिक व्हीकल्स प्रा.लि. ने आज भारत की पहले पूर्ण इलेक्ट्रिक कार यात्रा अभियान ‘‘महिन्द्रा रेवा गुडनेस ड्राईव कश्मीर टू कन्याकुमारी‘‘ को रवाना किया। महिन्द्रा रेवा गुडनेस ड्राईव कश्मीर टू कन्याकुमारी‘‘  गुडनेस ड्राइव को तीन पूर्णतः इलेक्ट्रिक, शून्य उत्सर्जन महिन्द्रा ई2ओएस के तीन अभियान होंगे जो पूरे देश का भ्रमण एक माह में पूरा करेगा। इस अभियान को आज महिन्द्रा रेवा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरविंद मैथ्यू ने रवाना किया, इस अवसर पर श्रीलंका के पूर्व अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी अरविंद डिसिल्वा भी उपस्थित थे।

इस रैली को रवाना करने के अवसर पर महिन्द्रा रेवा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरविंद मैथ्यू ने कहा ‘‘महिन्द्रा ई2ओ के माध्यम से महिन्द्रा गु्रप का यह प्रयास है कि अपने ग्राहकों के लिए साफ, स्मार्ट और किफायती व्यक्तिगत गतिशीलता समाधान पेश करना है, साथ ही स्थाई शहरीकरण को पुर्नपरिभाषित करना भी है। उन्होंने कहा कि महिन्द्रा ई2ओ के माध्यम से हम भारत में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के लाभों के प्रति जागरूकता के लिए इस गुडनेस ड्राइव को रवाना करते हुए हमें अपार खुशी हो रही है। भारत में विद्युत वाहनों और एकीकृत मोबिलिटी समाधान पेश करने में अग्रणी होने के नाते यह हमारा प्रयास है कि स्वच्छ कल के निर्माण के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों तक ग्राहकों की पहुंच और आसान बन सके। इस विशाल दूरी को हमारे ई2ओ वाहनों से पूरी करने का उद्देश्य ग्राहकों में दूरी की चिन्ता को समाप्त करना है और बताना है कि दुर्गम रास्तों पर कार की योग्यता को प्रदर्शित करना है। आज यहां इस अवसर पर प्रशंसित क्रिकेट स्टार अरविंद डिसिल्वा की उपस्थिति के लिए उन्हें धन्यवाद देना चाहता हूं, वे भी श्रीलंका में महिन्द्रा परिवार के एक अभिन्न अंग हैं।‘‘