पेरिस: जब पेरिस में आईएसआईएस के धमाके हो रहे थे, ठीक उसी वक्त पेरिस के स्टेडियम में फ्रांस और जर्मनी के बीच दोस्ताना फुटबॉल मैच खेला जा रहा था। स्टेडियम के बाहर दो धमाके भी हुए। लेकिन इसके बावजूद मैच खेला गया और फ्रांस ने जर्मनी को 2-0 हराया।

दिलचस्प ये था कि स्टेडियम के बाहर धमाकों की आवाज, आसमान में उड़ते हेलीकाप्टरों और गाड़ियों के सायरन की आवाज के बावजूद मैच हुआ और स्टेडियम के अंदर बैठे दर्शक अपने खिलाड़ियों के गोल पर जश्न भी मनाते रहे।

शनिवार को पेरिस स्टेडियम में दर्शक फ्रांस के गोल का जश्न मना रहे थे तभी पहले हाफ के दौरान धमाकों की आवाजें सुनाई दी। असल में 1998 विश्व कप का फाइनल आयोजित करने वाले इस स्टेडियम के बाहर आत्मघाती हमला हुआ था जिसमें 5 लोग मारे गए थे।

मैच तक तो लोग फुटबाल के जुनून में खेल का मजा लेते रहे लेकिन मैच के बाद दर्शक डर के मारे मैदान के अन्दर आ गये क्योंकि उन्हें लग रहा था कि स्टेडियम के अन्दर भी खतरा हो सकता है। जर्मनी और फ्रांस के खिलाड़ियों को मैदान पर ही रहने की सलाह दी गई। फ्रांस के राष्ट्रपति भी मैच देख रहे थे और उन्हें भी सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया।