कराची : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष शहरयार खान ने शनिवार को कहा कि बीसीसीआई ने पाकिस्तान को दिसंबर में अपनी घरेलू श्रृंखला भारत में खेलने के लिये आधिकारिक तौर पर आमंत्रित किया है।

शहरयार ने लाहौर में पत्रकारों से कहा कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शशांक मनोहर ने कल टेलीफोन पर बातचीत के दौरान उनके सामने औपचारिक प्रस्ताव रखा। उन्होंने कहा, ‘शशांक मनोहर ने शुक्रवार की शाम को मुझे फोन किया और बताया कि उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ खेलने के लिये सरकार से हरी झंडी मिल गयी है। लेकिन उन्होंने कहा कि वे यूएई में नहीं बल्कि भारत में श्रृंखला खेलना चाहते हैं।’

शहरयार ने कहा, ‘मनोहर ने इसके साथ ही कहा कि भारतीय बोर्ड हमारी टीम को सर्वश्रेष्ठ सुरक्षा मुहैया कराएगा तथा मोहाली और कोलकाता जैसे स्थानों पर मैचों का आयोजन करेगा जहां भारत-पाक मैचों के आयोजन में कोई दिक्कत नहीं होती है।’ उन्होंने कहा, ‘इसके अलावा उन्होंने बताया कि भारतीय बोर्ड ऐसा फार्मूला निकालेगा जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि हमें अपनी घरेलू श्रृंखला भारत में करवाने से हमें कोई नुकसान नहीं हो।’

पीसीबी प्रमुख ने कहा कि उन्होंने हालांकि मनोहर से कहा कि बीसीसीआई ने उसके साथ जो करार किया उसके अनुसार पाकिस्तान दिसंबर में यूएई में ही श्रृंखला खेलना चाहेगा। उन्होंने कहा, ‘हमें अपनी घरेलू श्रृंखला भारत में क्यों खेलनी चाहिए जबकि समझौता पत्र में यूएई में खेलने की बात हुई है। इसके अलावा हमारी टीम की सुरक्षा और लगभग पांच करोड़ डॉलर का भी सवाल है। हमने इस श्रृंखला की मेजबानी से इतनी कमाई की उम्मीद लगायी है।’