मुंबई : बतौर खिलाड़ी शानदार सफलता अर्जित करने वाले टीम इंडिया के लिमिटेड ओवर फॉर्मेट के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अब आईपीएल में अपनी टीम खरीदना चाहते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक आईपीएल में सबसे सफल टीम चेन्नई सुपर किंग्स (जो दो साल के लिये प्रतिबंधित हो चुकी है) के कप्तान रहे धोनी ने बीसीसीआई को इस संबंध में जानकारी दे दी है। फिक्सिंग कांड में दो साल के लिये निलंबित हो चुकी चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के स्थान पर बीसीसीआई ने दो नई टीमों को शामिल करने का फैसला किया है। इन टीमों का आधार मूल्य 40 करोड़ रुपये रखा गया है। धोनी के अलावा कोलकाता के बिजनेसमैन संजीव गोयनका ने भी टीम खरीदने में रूचि दिखाई है। बोर्ड ने दो नई टीमों के लिए नौ शहरों का विकल्प दिया है और इनमें अहमदाबाद, इंदौर, और कानपुर जैसे शहर शामिल है। आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला ने बताया कि नई टीमों को शामिल करने की प्रक्रिया 15 नवंबर से शुरू होगी और 4 दिसंबर तक इच्छुक लोग अपनी निविदा डाल सकते हैं।