लखनऊ: पाकिस्तानी गजल गायक गुलाम अली के लखनऊ में प्रस्‍तावित कार्यक्रम का विरोध शुरू हो गया है। शिवसेना ने गुलाम अली के कार्यक्रम का विरोध करने का ऐलान किया है। शिवसेना का कहना है कि यदि गुलाम अली लखनऊ आए तो उनका हश्र सुधींद्र कुलकर्णी से भी खराब किया जाएगा।

गुरुवार को शिवसेना नेता प्रेस क्‍लब में पत्रकारों से इस बारे में बात कर रहे थे। मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए शिवसेना के प्रदेश प्रमुख ठाकुर अनिल सिंह ने कहा है कि लखनऊ आने पर तीन दिसम्बर को गुलाम अली का विरोध करेंगे। 

उन्‍होंने कहा कि उनका कुलकर्णी से भी ख़राब हश्र करेंगे। इसके लिए दिल्ली से लखनऊ तक कई दस्ते लगाये गए हैं। शिवसेना ने सूबे की सरकार को चेतावनी दी है की वो जितना चाहे गजल गायक गुलाम अली की सुरक्षा बढ़ा ले, लेकिन वह लोग अपना विरोध जारी रखेंगे।

ध्‍यान रहे, भारत में अपने सभी कार्यक्रम रद्द करने की खबरों के बीच बुधवार को लखनऊ जिला प्रशासन ने बताया था कि नवंबर-दिसंबर में प्रस्‍तावित लखनऊ महोत्सव में आगामी तीन दिसम्बर को गुलाम अली ने अपना कार्यक्रम पेश करने की सहमति दे दी है।