लखनऊ: पत्रकार राजीव चर्तुवेदी की मृत्यु को भारतीय जनता पार्टी ने हत्या बताया हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 लक्ष्मीकान्त बाजपेयी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के डी.जी.पी. जबाव दे कि किन परिस्थितियों में पत्रकारो को थाने पर बुलाया गया ? यदि किसी दुर्भाग्यपूर्ण परिस्थिति में उनकी मौत हुई तो उनका ड्राइवर गाड़ी लेकर गेट पर खडे थे तो उनको पिछले गेट से क्यों ले जाया गया ? उन्होंने पूछा कि मृतक पत्रकार का बेल्ट और जूता कहा है ? साधारण से साधारण व्यक्ति जानता है कि थाने में जूता व बेल्ट कब उतरवाया जाता है? 

डा0 बाजपेयी ने आरोप लगया कि एकतरफ अपराधी सरेआम पुलिस के सामने धमकी दे रहे है वही दूसरी तरफ लोकतंत्र के चैथेे खम्बे पर पुलिस हमले कर रही है। डा0 बाजपेयी ने कहा कि उ0प्र0 के पुलिस महानिदेशक इस्तीफा दें और सरकार से मांग किया प्रदेश में हुई पत्रकारों की सभी हत्या की जांच सीबीआई से करवाये।