नई दिल्ली। विश्व की नम्बर एक महिला युगल खिलाड़ी सानिया मिर्जा 2015 के अपने स्वप्निल साल में खिताब जीतने के मामले में  टॉप सीड पुरूष एकल खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच से आगे निकल गई हैं। भारतीय खिलाड़ी ने रविवार को स्विट्जरलैंड की अपनी जोड़ीदार मार्टिना हिंगिस के साथ डब्ल्यूटीए फाइनल्स का खिताब जीता है। इस वर्ष सानिया का यह 10वां खिताब है। इस जीत के साथ उन्होंने वर्ष 2015 में जोकोविच के नौ खिताब जीतने के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। हालांकि सर्बियाई खिलाड़ी पेरिस मास्टर्स और लंदन में होने वाले वर्ष के आखिरी एटीपी वर्ल्ड टूर फाइनल्स में सानिया को पीछे छोड़ सकते हैं।

जोकोविच ने सोमवार को जारी ताजा एटीपी रैंकिंग में अपनी बादशाहत कायम रखने के साथ ही नम्बर एक पोजिशन पर 171वें सप्ताह में प्रवेश कर लिया। जोकोविच ने सर्वाधिक सप्ताह नम्बर एक रैंकिंग पर रहने के मामले में अमरीका के जॉन मैकनरो को पीछे छोड़ा है और वह ऑल टाइम लिस्ट में पांचवें स्थान पर हैं। एटीपी रैंकिंग की शुरूआत 23 अगस्त 1973 से हुई थी। अब तक कुल नौ खिलाड़ी ऎसे हैं जिन्होंने नम्बर एक पोजिशन पर 100 से ज्यादा सप्ताह गुजारे हैं।