श्रेणियाँ: लखनऊ

भाजपा फिर से लाना चाहती है वर्ण व्यवस्था: मायावती

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी के अम्बेडकर तथा बौद्ध प्रेम को झूठा बताया है। पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने आज लखनऊ में अपने आवास पर एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया। बसपा सुप्रीमो ने आज भारतीय जनता पार्टी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर भड़ास निकाली।

मायावती ने कहा कि भाजपा वर्ण व्यवस्था फिर लानने की जुगत में है। भाजपा शासित राज्यों में दलित, पिछड़े व आदिवासी लोगों की अनदेखी हो रही है। वहां पर विरोधी लगातार जातिवादी मानसिकता के तहत काम कर रहे हैं। दलितों के साथ जुर्म हो रहा है। अल्पसंख्यक के साथ दलित व पिछड़े भाजपा सरकार के कार्यकाल में परेशान हैं।

महाराष्ट्र में भाजपा ने संविधान के निर्माता बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर का भी अपमान किया है। बाबा साहब ने हिन्दू धर्म की कमियों को दूर करने को कहा था। महाराष्ट्र में स्मारक का आधा अधूरा शिलान्यास किया। वहां पर बाबा साहब के जीवन के अनुरूप निर्माण नहीं हो रहा है। अम्बेडकर को भारत रत्न देने में भाजपा व कांग्रेस के कारण देरी हुई है। दोनों की सोच एक जैसी है। शंकराचार्यों ने भी बाबा साहब की बात नही मानी थी। बाबा साहब ने अनुयायियों के साथ बौद्ध धर्म अपनाया था। वर्ण व्यवस्था का बाबा साहब ने भी विरोध किया था।

मायावती ने कहा कि आरक्षण मुद्दे पर विरोधी दलों का रुख साफ नहीं। वह सब भाजपा के साथ काम करना चाहते हैं। भाजपा आरक्षण को खत्म करने की रणनीति बना रही है। यह पार्टी समीक्षा की आड़ में आरक्षण खत्म करना चाहती है। आरक्षण पर बीजेपी सरकार ठंडी पड़़ी है। पिछड़े व दलितों पर केंद्र सरकार तथा भाजपा शासित राज्यों का प्रेम प्रेम छलावा है। केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने दलितों का अपमान किया था जबकि महाराष्ट्र सरकार ने दलित विरोधी काम किया। केंद्रीय मंत्री वीके सिंह पर अब तक कार्रवाई नहीं हुई। हरियाणा में दलितों के साथ घोर अन्याय हुआ। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी अपने नेताओं पर कार्रवाई नहीं करते हैं। भाजपा व आरएसएस की मिलीभगत से देश में माहौल खराब हो रहा है। बीजेपी साम्प्रदायिक सौहार्द मिटाने में जुटी है। इनके नेता भड़काऊ बयान देते रहते हैं।

मायावती ने कहा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछड़े होने की बात करके वोट मांगते है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तो सम्पन्न समाज घांची समाज से आते हैं। मोदी गुजरात के धनवान वैश्य समाज से आते है। वोट मांगने के लिए पीएम मोदी खुद को पिछड़ा बताते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा को किसी भी कीमत पर बढऩे से रोकना होगा नहीं तो आरक्षण खत्म होगा। इनके शासन में वर्ण व्यवस्था के बाद दलित फिर गुलाम हो जाएंगे। वर्ण व्यवस्था से हिन्दू राष्ट्र बनाने की कोशिश हो रही है। मायावती ने कहा कि आरक्षण पर विरोधी जान की बाजी न लगाएं। अब दलितों और पिछड़ों को बरगलाने की कोशिश हो रही। आरएसएस व भाजपा भाजपा आए दिन संगोष्ठी के साथ अन्य कार्यक्रम करा रहे हैं। 

Share

हाल की खबर

20 मई को रैपिडो की ‘सवारी ज़िम्मेदारी की’ लखनऊ में उपलब्ध होगी

कोड ‘VOTENOW’ का उपयोग करें और आम चुनाव 2024 के दौरान पाएं रैपिडो की मुफ्त…

मई 18, 2024

समाजवादी शहजादे ने एक नई बुआ की शरण ली है, बाराबंकी में PM मोदी ने अखिलेश पर कसा तंज

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी:यूपी के बाराबंकी लोकसभा सीट व मोहनलालगंज लोकसभा सीट पर चुनाव…

मई 17, 2024

पिपरसंड ग्रामपंचायत में शुरू होने के लिये तैयार डिजिटल डॉक्टर क्लीनिक

लखनऊ।उत्तर प्रदेश सरकार के साथ निवेश को लेकर हुये एमओयू के बाद राज्य के ग्रामीणों…

मई 17, 2024

स्वाती मालीवाल के साथ दुर्व्यवहार निंदनीय- दारापुरी

आल इंडिया पीपुल्स फ्रन्ट दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाती मालीवाल के साथ दिनांक…

मई 17, 2024

राबर्ट्सगंज सीट पर भाजपा के विरुद्ध जनता लड़ रही है चुनाव

दुद्धी, सोनभद्र:देश की आर्थिक संप्रभुता को क्षति पहुंचाने, समाज के मैत्री भाव को नष्ट करने…

मई 16, 2024

बाराबंकी में राहुल गाँधी 18 मई को तनुज पुनिया के लिए मांगेंगे वोट

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी में सियासत कभी देवाँ में जो रब है वही राम…

मई 16, 2024