रामपुर: उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक द्वारा राज भवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह  में राष्ट्रगान को बीच में रोकने पर उत्तर प्रदेश के केबिनेट मंत्री आजम खान ने कहा कि अब आरएसएस की यही सोच है कि देश से संविधान और राष्ट्रगान को खत्म किया जाये अपमान तो है ही। लेकिन अपमान करने वाले सत्ता में है।

अपने कार्यालय पर मीडिया से रूबरू हुए आजम ने कहा कि अगर राज्यपाल को पटेल जी के लिए कुछ करना था तो उस के अलग से समय लिया जाता यह तो मंत्रीमंडल के विस्तार का शपथ ग्रहण समारोह था एक समय में एक ही कार्यक्रम हो सकता है। आजम ने कहा कि राज भवन से अच्छे संदेश नहीं आ रहे  हैं यह उत्तर प्रदेश की बदनसीबी है और अब आरएसएस की यही सोच है कि देश से सविधान और राष्ट्रगान को खत्म किया जाये अपमान तो है ही, लेकिन अपमान करने वाले सत्ता में हैं।