लखनऊ । भारत के प्रथम गृहमंत्री लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर रन फाॅर यूनिटी का आयोजन किया गया। भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर द्वारा आयोजित राष्ट्रीय एकता दौड़ पटेल प्रतिमा हजरतगंज से प्रारम्भ हुयी। जिसका प्रदेश उपाध्यक्ष शिव प्रताप शुक्ला ने हरी झड़ी दिखाकर  शुभारम्भ किया। 

इस अवसर पर केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नडड्ा ने कहा कि सरदार पटेल की जयंती के अवसर पर पूरे देश में रन फाॅर यूनिटी का आयोजन किया गया

है। सरदार वल्लभ भाई पटेल ने भारत को एक बनाया और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारत को श्रेष्ठ बनाने का कार्य कर रहे हैं। सरदार पटेल की 140वीं जयंती पर आयोजित दौड़ उनके द्वारा किसानों, सहकारी क्षेत्र, युवाओं एंव बेरोजगारों के लिये किये कार्यों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। भारत के प्रथम गृहमंत्री के रूप में सरदार पटेल ने बिना खून खराबे के 562 छोटी-बड़ी रियासतों का भारतीय संघ में विलीनीकरण करके भारतीय एकता का निर्माण किया। विश्व के इतिहास में एक भी व्यक्ति ऐसा नही हुआ है जिसने इतनी बड़ी संख्या में राज्यों का एकीकरण करने का साहस किया हो। इस दौरान सभी को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलायी गयी जिसमें कहा गया कि ‘‘मैं सत्यनिष्ठा से शपथ लेता हूं कि मैं राष्ट्र की एकता, अखण्डता और सुरक्षा को बनाये रखने के लिये स्वयं को समर्पित करूंगा और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करूंगा। मैं यह शपथ अपने देश की एकता कि भावना से ले रहा हूं जिसे सरदार वल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा सम्भव बनाया जा सका। मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिये अपना सहयोग करने का भी सत्यनिष्ठा संकल्प करता हूं।’’